ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट होने से दो युवकों की दर्दनाक मौत, धड़ से अलग हुआ सिर

पूजा इंजीनियरिंग की तरफ से मृतकों के स्वजनों को 25-25 हजार रुपये दिए गए. वहीं संचालक अविनाश मल्लिक ने बताया कि चालक चंद्रभान का दस लाख का बीमा कराया गया है, वहीं राजन को कंपनी प्रविधान के अनुरूप सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी.

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में रविनगर मोहल्ले में शुक्रवार को यानी की आज एक भीषण हादसा हो गया. दरअसल यहां पर ऑक्सीजन गैस का सिलेंडर फटने से दो युवकों की मौत हो गई. इस घटना के बाद मौके पर हडकंप मच गया. मृतक का राजन 28 है वह मुगलसराय के न्यू मोहल्ले का रहने वाला था. जबकि दूसरे युवक का नाम मृतक चंद्रभान 35 है यह भी मुगलसराय के कुढकला का रहने वाला था. इस घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना मिलने के बाद पुलिस बल के साथ पहुंचे एसपी अंकुर अग्रवाल ने घटना स्थल का मुआयना किया.वहीं फॉरेंसिंक टीम ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए. 

टैक्टर के टक्कर से सिलेंडर ब्लास्ट होने की आशंका

बता दें कि राजन हिनौली स्थित ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति करने वाले पूजा इंजीनियरिंग में दैनिक मजदूरी करता था। वहीं चंद्रभान पिकअप का चालक था. दोनों पिकअप से विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर आपूर्ति करने का काम करते थे.शुक्रवार को ऑक्सीजन सिलेंडर लोडकर दयाल नर्सिंग होम में आपूर्ति करने पहुंचे थे. नर्सिंग होम के पास पिकअप खड़ी कर सिलेंडर उतार रहे थे, तभी सामने से आ रही ट्रैक्टर ने पिकअप में धक्का मार दिया. अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रैक्टर के धक्के से ही सिलेंडर ब्लास्ट कर गया और दोनों की मौत हो गई.

मृतक के सिर से अलग हो गया धड़

बताते चले की ब्लास्ट इतना भयानक था कि मृतक का सिर शरीर से अलग हो गया और शरीर के चिथड़े उड़ गए. आसपास खड़े वाहनों व घरों के शीशे चकनाचूर हो गए. इस ब्लास्ट से मुहल्लेवासी सन्न रह गए और कुछ देर के लिए रवि नगर मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मुगलसराय सीओ अनिरुद्ध सिंह व एसडीएम मुगलसराय अविनाश कुमार ने भी घटनास्थल पहुंचकर मामले की पड़ताल की.

पुलिस  अधीक्षक का बयान 

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि आक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट करने से दो लोगों की मौत हो गई है. सिलेंडर कैसे फटा इसकी जांच की जा रही है. शव को मर्चरी भेज दिया गया है. फारेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य ले लिए हैं. जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा कि कैसे घटना हुई. जांच में पता चलेगा कि सिलेंडर में प्रेशर ज्यादा था या नहीं. जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

कंपनी ने मृतकों के स्वजन को दिए 25 हजार

पूजा इंजीनियरिंग की तरफ से मृतकों के स्वजनों को 25-25 हजार रुपये दिए गए. वहीं संचालक अविनाश मल्लिक ने बताया कि चालक चंद्रभान का दस लाख का बीमा कराया गया है, वहीं राजन को कंपनी प्रविधान के अनुरूप सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

सिलेंडर ब्लास्ट की भयानक घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है. जिसके आधार पर बताया जा रहा है कि नोजल के तरफ से गिरने के कारण सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. सूचना मिलते ही पिकअप वाहन के चालक चंद्रभान के पीता जंगी राम व राजन के पिता राजकुमार पाल घटनास्थल पर पहुंच गए. दोनों का रो-रोकर बुरा हाल था.