कुत्ते के साथ दो शख्स ने की हैवानियत की हदें पार, पहले फंदे पर लटकाया और फिर मौत के मुंह में गेरा

एक कुत्ते को फंदे पर लटकाकर जान से मार डालने का मामला सामने आया है। कुत्ते के साथ किस तरह की हकरत की गई उससे जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

गाजियाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकार आपको गुस्सा जरूर आएगा। आप ये सोचने पर मजबूर हो जाएंगे की इस तरह के लोग भी इस दुनिया में रहते हैं। गाजियाबाद से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो लोग ने एक कुत्ते की बेहरमी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई। ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के इलाइचीपुर गांव में एक कुत्ते को फंदे पर लटकाकर जान से मार डालने का मामला सामने आया है। कुत्ते के साथ किस तरह की हकरत की गई उससे जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।



जो वीडियो वायरल हो रहा है वो करीब तीन महीने पहले का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो होने के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने थाने में पेश होने के लिए बुलाया है। पुलिस का इस मामले में कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई को किया जाएगा। वहीं, ग्रामीओं का ये तक कहना है कि कुत्ते ने गांव के कई लोगों ने काट लिया था। वो दिन-प्रतिदिन और भी ज्यादा खतरनाक होता जा रहा था।


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कुछ ही सेकंड के वीडियो में दो शख्स को एक कुत्ते को फांसी के फंदे पर लटकाते हुए दिखा जा रहा है। साथ ही अपने हाथों में रस्सी का एक एक सिरा भी पकड़ रखा है जिसे दोनों अपनी ओर पूरी ताकत से खींच रहे हैं। ताकि कुत्ते का दम घुट जाए और उसकी जान चली जाए। 


इसी बीच वीडियो में एक आदमी और दिखाई देता है। हालांकि, वह उन दोनों युवकों से बात करता नजर आ रहा है। जब युवकों को लगता है कि कुत्ते का दम घुट गया है तो वह आराम से खड़े होकर बात करने लग जाते है। जबकि फंदे पर कुत्ता लटका रहता है। वैसे देखा जाए तो ये वीडियो सही में काफी खतरनाक है।