ट्विटर के डाउन होते ही दुनियाभर में मची खलबली, कही आप भी तो नहीं झेल रहे ये परेशानी

ट्विटर को चलते वक्त कही आपको तो नहीं झेलनी पड़ रही है ये परेशानी.

ट्विटर पर कई यूर्जस को दिक्कत अप पेज लोड करने को लेकर आ रही है. यूजर्स को ट्विटर ओपन करने पर पेज लोड ना होने पर दिकक्त का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर कई यूजर्स तो शिकायत तक करते हुए नजर आए हैं. लेकिन कुछ फीचर्स की मदद से ट्विटर के डाउन होने के बाद भी कुछ यूजर्स उसे आसानी से एक्सेस कर पा रहे हैं.  दरअसल कुछ डेस्कटॉप पर एक्सेस करने में ट्विटर के परेशानी आ रही है.