Datia Road Accident: शादी में जा रहे ग्रामीणों से भरा ट्रक नदी में गिरा, 5 की मौत 30 घायल

Dantia Accident: मध्य प्रदेश के दतिया में एक ट्रक में सवार होकर कुछ लोग शादी समारोह में शामिल टीकमगढ़ जिले के जतारा जा रहे थे. ग्रामीणों से भरा एक ट्रक दतिया के पास नदी में गिर गया.

Madhya Pradesh Accident: मध्य प्रदेश के दतिया में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया है. दरअसल यहां एक ट्रक के नदी में गिर जाने से 5 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, ट्रक में सवार सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान ट्रक पुल से नदी में गिर गया. मरने वाले में 3 बच्चे भी शामिल बताए जा रहे हैं. 

अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक 

जानकारी के मुताबिक सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए बिल्हेटी से ट्रक में सवार में सवार होकर टीकमगढ़ जा रहे थे. यह हादसा बुधवार सुबह 6:00 बजे हुआ. मौके पर मौजूद भांडेर एसडीओपी करणिक श्रीवास्तव ने बताया कि नदी किनारे निर्माणाधीन पुल के करीब से बनी पुलिया के रास्ते ट्रक गुजर रहा था, जहां नदी का पानी होने के कारण वह अनियंत्रित होकर पलट गया.

दतिया एसपी का बयान

दतिया के एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि, "दुरसड़ा क्षेत्र के बुहारा गांव के पास एक निर्माणाधीन पुल है. ग्वालियर के बिलहेटी गांव का एक परिवार अपनी आयशर गाड़ी से शादी समारोह में शामिल होने टीकमगढ़ जा रहा था. उनके ड्राइवर को डायवर्ट रूट की चौड़ाई समझ में नहीं आई जिसकी वजह से गाड़ी नीचे पलट गई. फंसे लोगों को बचाया गया है. हादसे में 5 लोगों की मृत्यु हुई और 2 घायलों को अस्पताल भेजा गया है. परिजनों से पूछताछ जारी है."

नरोत्तम मिश्रा ने जताया दुख

वहीं, मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि, ये दुःखद घटना घटी है. इस घटना में 5 लोगों की मृत्यु हुई है और लगभग सभी को बचा लिया गया है. घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. अभी हमारी प्राथमिकता घायलों का इलाज कराना है.