राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) देशभर में छापे मारी कर रही है. यह छापेमारी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और उससे जुड़े लिंक पर की जा रही है. जांच एजेंसी ने बताया कि, यह छापे मारी टेरर फंडिंग और कैम्प चलाने के मामले में की जा रही है. बीते कुछ दिनों में एनआईए और राज्य पुलिस ने इस मामले से जुड़े दर्जन भर से ज्यादा केस दर्ज किए. जिसमें पीएफआई का लिंक मिला है. ईडी, एनआईए और राज्य पुलिस ने पीएफआई से जुड़े 100 से अधिक लोगों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार कर लिया है . इनमें पीएफआई चीफ परवेज अहमद को भी एनआईए ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है.
कई राज्यों में छापेमारी
NIA ने केरल, यूपी, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु समेत कई राज्यों में PFI से जुड़े ठिकानों पर छापे मारी की है. NIA को भारी संख्या में पीएफआई और उससे जुड़े लोगों की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली जिसके आधार पर जांच एजेंसी आज मैसिव क्रेकडाउन कर रही है.
दिल्ली और यूपी से गिरफ्तारी
अधिकारियों ने अब तक का सबसे बड़ा जांच अभियान इसे करार दिया है. जयपुर के मोती डूंगरी रोड पर पीएफआई के दफ्तर पर एनआईए ने छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान एमडी रोड को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. मौके से कई दस्तावेज जब्त किए गए हैं. दिल्ली के शाहीन बाग और गाजीपुर से पीएफआई से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इसके अलावा लखनऊ से भी दो लोगों को हिरासत में लिया गया.