थाईलैंड, लाओस, चीन, किर्गिजस्तान ,उज्बेकिस्तान, कजाखस्तान, लिथुआनिया, जर्मनी, फ्रांस चेक गणराज्य जैसे अठारह देशों का भी भ्रमण कराएगी।
सुविधाएं किस तरह की होंगी
रिपोर्ट के मुताबिक, इस बस के टिकट लगभग 15 लाख होगा। जो लोग 15 लाख रुपये एक साथ नहीं दें सकते उनके लिए किस्तों की सुविधा भी उपलब्ध है । इस बात की जानकारी देते हुए ट्रैवल कंपनी के फाउंडर ने बताया कि वह और उनके कुछ साथी पहले भी यानि साल 2017,18 और19 में कार के जरिये दिल्ली से लंदन का सफर कर चुके हैं।