A PHP Error was encountered

Severity: Warning

Message: fopen(/var/lib/php/sessions/ci_sessiont82b22tgehktoca9snlv51uab2v05hja): failed to open stream: No space left on device

Filename: drivers/Session_files_driver.php

Line Number: 172

Backtrace:

File: /var/www/html/application/core/MY_Controller.php
Line: 7
Function: __construct

File: /var/www/html/application/controllers/Home.php
Line: 12
Function: __construct

File: /var/www/html/index.php
Line: 315
Function: require_once

A PHP Error was encountered

Severity: Warning

Message: session_start(): Failed to read session data: user (path: /var/lib/php/sessions)

Filename: Session/Session.php

Line Number: 143

Backtrace:

File: /var/www/html/application/core/MY_Controller.php
Line: 7
Function: __construct

File: /var/www/html/application/controllers/Home.php
Line: 12
Function: __construct

File: /var/www/html/index.php
Line: 315
Function: require_once

 Kanwar Yatra 2023: कांवड़ यात्रा को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, घर से निकलने से पहले पढ़ लें

Kanwar Yatra 2023: कांवड़ यात्रा को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, घर से निकलने से पहले पढ़ लें

Delhi Traffic Police Advisory: कांवड़ यात्रा को देखते हुए दिल्ली पुलिस पहले ही सावधान हो गई है. दिल्ली में यातायात व्यवस्था को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है.

Kanwar Yatra Traffic Advisory: सावन महीने की आज (4 जुलाई) से शुरुआत हो चुकी है. मंगलवार से विधिवत भोले के भक्त कांवड़ यात्रा पर निकलेंगे. यह कांवड़ यात्रा हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अलावा दिल्ली से भी होकर गुजरेगी. माना जा रहा है कि दिल्ली से होकर 15 से 20 लाख कांवड़ यात्री गुजरेंगे. इसे देखते हुए दिल्ली में यातायात व्यवस्था को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है. भोले के भक्तों यानी कांवड़ यात्रियों और सड़क पर चलने वाले आम लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने को कहा गया है. इसके लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है.   

तीन जोन में बंटी दिल्ली: दिल्ली पुलिस

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के DCP जॉय तिर्की के मुताबिक, दिल्ली के पूरे ज़िले को 3 ज़ोन में बांटा गया है. पुलिस 3 शिफ्ट में काम कर रही हैं. 1000 अफसरों की तैनाती की जाएगी. इसके साथ ही 47 शिविर बनाए गए हैं, हर शिविर में 8 CCTV लगाए जाएंगे. कांवड़ियों के लिए एक सुरक्षित कॉरिडोर बनाएं जाएंगे जिसमें अन्य लोगों को जाने की अनुमति नहीं होगी.

इन रास्तों पर लग सकता है भारी जाम: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस 

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि, रानी झांसी रोड पर बर्फखाना चौक से फायर स्टेशन बुलेवाई रोड और आजाद मार्केट चौक, गोकुलपुरी फ्लाईओवर, 66 फुटा रोड, मौजपुर चौक, बदरपुर टी प्वाइंट, मथुरा रोड पर भारी यातायात जाम देखने को मिल सकता है. इसी तरह एन.एच-8 पर धौला कुंआ मेट्रो स्टेशन से रजोकरी बॉर्डर तक यातायात में रुकावट हो सकती है. तो, घर से निकलने से पहले आप सोच लें तब अपने वाहन से निकलें.

इन रास्तों से गुजरेंगे कांवड यात्री

दिल्ली पुलिस की तरफ से जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक, अप्सरा बार्डर-शाहदरा फ्लाईओवर- सीलमपुर टी पॉइंट- आईएसबीटी फ्लाईओवर- बुलेवार्ड रोड- रानी झासी रोड- फैज रोड- धौला- कुंआ-एनएच-8 और हरियाणा जाने केलिए रजोकरी की तरफ से कांवड यात्री गुजरेंगे. 

भोपुरा बॉर्डर- वजीराबाद रोड- लोनी फ्लाईओवर- गोकुलपुरी टी प्वाइंट- 66 फुटा रोड- सीलमपुर टी प्वाइंट- एन.एच 1 और आगे जाने के लिए नए आईएसबीटी ब्रिज की तरफ से प्रस्थान करेंगे.

भोपुरा बॉर्डर- वजीराबाद रोड- लोनी फ्लाईओवर- गोकुलपुरी टी प्वाइंट- 66 फुटा रोड- सीलमपुर टी प्वाइंट- एन.एच 1 और आगे जाने के लिए नए आईएसबीटी ब्रिज की तरफ से भक्त गुजरेंगे.

-महाराजपुर बॉर्डर, रोड नंबर 56, गाजीपुर बॉर्डर- एन एच-24- रिंग रोड- मथुरा रोड और हरियाणा के लिए बदरपुर बॉर्डर से प्रस्थान करेंगे.

-कालिंदी कुंज- मथुरा रोड- बदरपुर बॉर्डर

-कालिंदी कुंज- मथुरा रोड- मोदी मिल- मां आनंद माई मार्ग- एमबी रोड

-न्यू रोहतक रोड(कमल टी प्वाइंट से टिकरी बॉर्डर तक

-नजफगढ़ रोड(जखीरा से नजफगढ़ तक)