टोक्यो पैरालंपिक के आखिरी दिन भारत ने फिरसे इतिहास रच दिया है. भारत को बैडमिंटन में दूसरा मैडल हासिल हुआ है. भारत के पैरा शटलर कृष्णा नागर (Krishna Nagar) का SH6 कैटेगरी में चीन के चू मैन कई के साथ मुकाबला था, इस में कृष्णा नागर ने उन्हें पराजित कर गोल्ड मैडल अपने नाम किया. कृष्णा तीन गेम तक चले इस मुकाबले को 21-17,16-21, 21-16 से अपने नाम किया.
आपको बता दे इससे पहले आईएएस अधिकारी सुहास वाई एल अपना SH4 कैटेगरी का अपना फाइनल मुकाबला हार गए थे लेकिन देश के सिल्वर मैडल नाम करने में कामयाब रहे. इसके साथ ही भारत की झोली में कुल 19 मैडल आ चुके है.
भारत के कृष्णा नागर ने 14 मिनट में पहला गेम 21-17 से अपने नाम किया था. नागर शुरुवात से इस गेम में पीछे थे, लेकिन 17-17 से बराबरी करने के बाद उन्होंने चीन के खिलाडी को वापसी का मौका नहीं दिया. हालांकि दूसरी गेम में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. चू मैन ने यह गेम 14 मिनट में ही 21-16 से अपने नाम किया. कृष्णा इस गेम में भी पिछड़ रहे थे लेकिन समय से वापसी नहीं कर पाए.