भारत ने टोक्यो ओलंपिक में रचा इतिहास भारत ने चार दशक के सूखे को समाप्त करते हुए पुरुष हॉकी में कांस्य पदक जीता है. भारत ने जर्मनी को 5-4 से हराया. सिमरनजीत सिंह ने दो गोल किए. टीम इंडिया की शुरुआत भले ही इस मैच में खराब रही हो लेकिन फिर उसने लगातार गोल कर वापसी की, लेकिन इसके बाद जर्मनी ने दो और गोल दागकर भारत पर दबाव बना दिया. लेकिन टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी करते हुए मैच को महज 2 मिनट में 5-4 की बढ़त दिला दी.
मैच के पहले मिनट में जर्मनी ने गोल किया। जर्मनी के लिए यह फील्ड गोल तैमूर ओरुज ने किया, जिसके बाद जर्मनी 1-0 से आगे हो गया। टीम इंडिया के पास पलटवार करने का मौका था, लेकिन वह चूक गई. भारत को पांचवें मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला, लेकिन रूपिंदर पाल सिंह गोल करने में नाकाम रहे। रूपिंदर निराश दिखे.