'लापता' हुए TMC नेता मुकुल रॉय, बेटे का दावा- दिल्ली के लिए हुए थे रवाना

टीएमसी नेता सुभ्राग्शु (Subhragshu) ने कहा,

तृणमुल कांग्रेस (TMC) के दिग्गज नेता मुकुल रॉय के परिजन का दावा किया है कि मुकुल रॉय सोमवार देर शाम से वह लापता हो गए हैं. मुकुल रॉय के बेटे सुभ्रांग्शु रॉय ने दावा किया कि उनके पिता  लापता हो गए हैं. 17 अप्रैल की शाम इंडिगो फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. उन्हें रात 9 बजकर 55 मिनट पर दिल्ली लैंड करना था लेकिन अब तक उनका कुछ पता नहीं लग सका है.

बेटे से हुई थी कहा सुनी

टीएमसी नेता सुभ्राग्शु (Subhragshu) ने कहा, "अब तक मैं अपने पिता से संपर्क करने में असमर्थ हूं. वह लापता हैं. सुभ्रांग्शु ने बताया कि उनकी अपने पिता मुकुल रॉय के साथ कुछ कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद वे चले गए और उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा है. 

टीएमसी के दिग्गज नेता मुकुल रॉय

बता दें कि, मुकूल रॉय कभी ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी में दूसरे स्थान रखने  वाले नेता थे. लेकिन पार्टी में कुछ अनबन के चलते मुकुल रॉय ने 2017 में बीजेपी का दामन थाम लिया था.  उन्हें भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया था. रॉय ने भाजपा के टिकट पर 2021 का विधानसभा चुनाव जीता और बाद में परिणाम घोषित होने के बाद टीएमसी में लौट आये थे.