WB Panchayat Elections 2023: हिंसा प्रभावित 697 बूथों पर फिर से हो रहा मतदान, TMC ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम किया ऐलान

West Bengal Rajya Sabha Election 2023:पश्चिम बंगाल में हिंसा प्रभावित बूथों पर सोमवार को दुबारा मतदान हो रहा है. सभी मतदान केंद्रों पर भारी सुरक्षा बल तैनात हैं.

WB Panchayat Elections 2023पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच 8 जुलाई को मतदान हुआ था. इस दौरान राज्य भर में अलग-अलग जगहों पर हिंसा की घटनाएं देखने मिली थी. राज्य भर में हिंसा में 19 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि दर्जनों लोग घायल हुए थे. अब मतदान के एक दिन बाद फिर से हिंसा प्रभावित 696 बूथों पर वोटिंग हो रही है. ये मतदान राज्य के 19 जिलों में हो रहा हैं. सोमवार सुबह 7 बजे से शुरु हुई मतदान प्रक्रिया शाम 5 बजे तक चलेगी. इस बीच खबर आ रही है कि, राज्य के दिनहाटा में आज भी हिंसा कि घटना सामने आई है. दिनहटा में कई जगहों पर बमबारी की खबर आ रही है. 

175 केंद्रों पर डाले जा रहे मतदान 

8 जुलाई को मुर्शिदाबाद में सबसे अधिक हिंसा की घटनाएं सामने आईं थी. आज इसके 175 केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं. इसी तरह माल्दा 110, नादिया के 89 , कूचबिहार के 53, उत्तर परगना के 46, हुगली के 29, दक्षिण दिनाजपुर के 18,  उत्तर दिनाजपुर के 42, दक्षिण 36, पूर्व मेदिनीपुर  के 31, जलपाईगुड़ी के 14, बीरभूम के 14, पश्चिमी मेदिनीपुर के 10 बांकुड़ा के 8 हावड़ा के 8, पश्चिमी बर्धमान के 6 पुरुलिया के 4, पूर्ववर्धमान के 3 और अलीपुर के 1मतदान केंद्र पर फिर से वोटिंग हो रही है. 

8 जुलाई को कुल 73,887 सीटो पर हुआ था मतदान 

बता दें कि पश्चिम बंगाल के त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली की कुल 73,887 सीटो पर मतदान हुआ था. इनमें 2.06 लाख प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने के लिए मैदान में उतरे थे. अस्थायी रुप से 66.28 प्रतिशित मतदान दर्ज किया गया.

TMC ने राज्यसभा के उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान 

उधर, ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने 24 जुलाई को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. टीएमसी ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए डेरेक ओ'ब्रायन, डोला सेन, सुखेंदु शेखर रे, समीरुल इस्लाम, प्रकाश चिक बड़ाईक और साकेत गोखले के नामों पर मुहर लगाते हुए उम्मीदवार बनाया है. इसकी जानकारी टीएमसी ने आधिकारिक ट्वीट हैंडल पर ट्वीट कर दी है. बता दें कि पश्चिम बंगाल के सात सीटों पर राज्यसभा का चुनाव होना है.