मानवता की मिसाल पेश करता ये पुलिसकर्मी, भारी बरसात में दी बेसहारा कुत्तों को छत

सोशल मीडिया पर एक पुलिसकर्मी की तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है. वही ये तस्वीर है कोलकाता के पुलिसकर्मी की जो दो बेसहारा कुत्तों को सहारा देते हुए नजर आ रहे है.

सोशल मीडिया पर एक पुलिसकर्मी की तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है. वही ये तस्वीर है कोलकाता के पुलिसकर्मी की जो दो बेसहारा कुत्तों को सहारा देते हुए नजर आ रहे है. तेज बरसात से खुद को बचाने के लिए ट्रेफिक पुलिसकर्मी की छतरी के नीचे बैठे हैं. इंसानियत वाली बात ये है कि पुलिसकर्मी ड्यूटी करते हुए खुशी-खुशी अपना छाता डॉग्स के साथ शेयर कर रहा है जिसे देखकर लोग का दिल खुशी हो गया. 


आपको बता दें कि इस शानदार पल को कोलकाता पुलिस के ट्विटर हैंडल से 18 सिंतबर को शेयर किया गया था उन्होंने कैप्शन में लिखा - मोमेंट ऑफ द डे. इस पुलिसकर्मी का नाम तरुण  कुमार मंडल है, जो पार्क सर्कस के 7 प्वाइंट क्रॉसिंग के नजदीक ईस्ट ट्रैफिक गार्ड हैं.