बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस के घर हुई दिनदहाड़े चोरी

आए दिन चोरी की घटनाएं तो हम सुनते ही रहते हैं लेकिन चोरों के हौसले अब इतने बुलंद हो गए हैं कि, आम जनता के घरों के अलावा अब सेलेब्रिटीज़ के सीसीटीवी कैमरा लगे घरों में भी चोरी की घटना को अंजाम देने लगे हैं.

आए दिन चोरी की घटनाएं तो हम सुनते ही रहते हैं लेकिन चोरों के हौसले अब इतने बुलंद हो गए हैं कि, आम जनता के घरों के अलावा अब सेलेब्रिटीज़ के सीसीटीवी कैमरा लगे घरों में भी चोरी की घटना को अंजाम देने लगे हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस अलंकृता सहाय के घर तीन नकाबपोश बदमाशों ने चाकू की नोक पर परिजनों को बंधक बनाकर लाखों रूपए की लूट को अंजाम दिया है. आपको बता दें कि तीनों बदमाश एक्ट्रेस अलंकृता के घर से करीब 6.5 लाख रूपये लेकर गए हैं. ये वारदात चंडीगढ़ सेक्टर- 27 की है. जहां मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

जांच में जुटी पुलिस

 आपको बता दें बेखौफ बदमाशों ने घरवालों को बंधक बनाकर करीब दो घंटे तक घर में उत्पात मचाया और पैसे चुराकर बालकनी से फरार हो गए. इन तीनों अज्ञात नकाबपोश के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज हासिल कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.