दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में लूट की सनसनीखेज घटना सामने आई है. गुरुग्राम के सोहना रोड पर आंख में मिर्च पाउडर डालकर 1 करोड़ रुपये लूटने का आरोप है. दरअसल 2-3 युवकों ने एक निजी कंपनी के लिए कैश जमा करने वाले कर्मचारी की आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया. इसके बाद वे नकदी से भरा बैग लेकर फरार हो गए. सूचना पर गुरुग्राम पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है.
आपको बता दें कि, एक प्राइवेट कंपनी के लिए कैश इकट्ठा करने वाला कर्मचारी अखिल मारुति अरेना शोरूम से कैश लेने गया था इस दौरान इसके साथ दो कर्मचारी बाहर बैठे रहे और वह कैश लेने अंदर गया था. पुलिस ने बताया कि ईको वैन में 6 अन्य बैगों में भी नकदी रखी गई थी. सूचना पर गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और नकदी को सुरक्षित कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा हो जाएगा.