ट्रेन से सफर करने का है इरादा तो पहले चेक करें ये लिस्ट, ये ट्रेनें हुई रद्द

उत्तर रेलवे के पिलखनी-सानेहवाल ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडर के काम में सरहिंद स्टेशन पर नन इंटरलॉकिंग काम के चलते इन ट्रेनों को रद्द किया गया है.


ट्रेन के समय या उससे जुड़ी कोई भी जानकारी के लिए की लिस्ट जरूर देख लें:




आपको बता दें कि ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने 26 पैसेंजर ट्रेनों को अगले अलग-अलग तारीख पर रद्द किया है.