बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल द्वारा वेब सीरीज में अपने दोनों को-एक्टर्स के साथ दिए गए किसिंग सीन काफी सुर्खियों में हैं. सीरीज में जिशु सेनगुप्ता उनके पति बने हैं तो वहीं अली खान उनके कॉलेज के दिनों के प्रेमी बने हैं, जो एक बार फिर उनकी जिंदगी में लौट आए हैं. काजोल ने इन एक्टर्स के साथ दिए किसिंग सीन और ऐसा उनके 31 साल के करियर में पहली बार हुआ. आमतौर पर कई एक्टर्स फिल्म या वेब सीरीज से पहले कॉन्ट्रैक्ट पर नो-किसिंग सीन लिखवाते हैं.
कैटरीना कैफ
शाहरुख खान ने लंबे समय तक अपनी लवर बॉय और क्यूट इमेज का ख्याल रखा. वह हीरोइनों को होठों पर किस नहीं करते थे. लेकिन फिल्म जब तक है जान में उन्होंने अपनी नो-किसिंग पॉलिसी बदल दी और कैटरीना कैफ को होठों पर किस करते नजर आए.
बोल्ड रोल और किसिंग सीन
साउथ और बॉलीवुड दोनों में बेहद घरेलू छवि रखने वाली तमन्ना भाटिया दो दशकों से फिल्मों में हैं और हाल ही में उन्होंने खुद को बदला है. अचानक से वह पर्दे पर बोल्ड रोल और किसिंग सीन करती नजर आने लगी हैं. उनका नया अवतार आप हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज जी करदा और लस्ट स्टोरीज 2 में देख सकते हैं.
नो-किसिंग पॉलिसी
काजोल के पति अजय देवगन ने भी अपने करियर के शुरुआती 25 सालों तक नो-किसिंग पॉलिसी अपनाई थी. लेकिन कुछ साल पहले फिल्म शिवाय में उन्होंने समय के साथ इसे बदल दिया. उन्होंने विदेशी एक्ट्रेस एरिका कार के साथ लिप किस किया. इसके बाद वह कुछ अन्य एक्ट्रेस के साथ इस अंदाज में नजर आए.