आईपीएल के अब तक के इतिहास में फैंस को मैदान पर कुछ ऐसे नजारे देखने को मिले जो पूरे सीजन में सबसे ज्यादा चर्चा में रहे. 16वें सीजन में जब विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच जबर्दस्त भिड़ंत हुई तो सभी को और भी कई लम्हे याद आए जब जेंटलमैन गेम को शर्मसार होना पड़ा था.
हरभजन सिंह एस श्रीसंत
आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी लड़ाई पहले सीजन में देखने को मिली थी, जब हरभजन सिंह ने एस श्रीसंत को थप्पड़ मारा था. इसके बाद हरभजन पर पूरे सीजन खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. साल 2014 में खेले गए आईपीएल सीजन में कीरोन पोलार्ड और मिचेल स्टार्क के बीच काफी खींचतान देखने को मिली थी. पोलार्ड ने गुस्से में अपना बल्ला जमीन पर फेंक दिया. इस दौरान अंपायरों को बीच-बचाव कर मारपीट शांत करनी पड़ी.
तीखी नोकझोंक
2013 के सीजन में पहली बार मैदान पर विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी. कोहली जब आउट होकर पवेलियन जा रहे थे तो उसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि साथी खिलाड़ियों को उन्हें अलग करना पड़ा. 2012 सीजन में मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे अंबाती रायडू की बैटिंग के दौरान आरसीबी के गेंदबाज हर्षल पटेल से भिड़ंत हो गई थी। इसके बाद जहां रायुडू की 100 फीसदी मैच फीस काट ली गई, वहीं हर्षल पर 25 फीसदी जुर्माना भी लगाया गया.
विराट कोहली और गौतम गंभीर
आईपीएल के 16वें सीजन में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच तकरार इस लिस्ट में जरूर शामिल होगी. मैच के बाद जिस तरह से दोनों के बीच मारपीट हुई, उसे शांत करने के लिए साथी खिलाड़ियों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी.