महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले की आज 14वीं बरसी है. इस हमले में 18 सुरक्षाकर्मियों सहित 166 लोगों की जान चल गई थी और लगभग 400 लोग घायल हुए थे. आजाद भारत का अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ था. इस बीच विदेश मंत्री एस जय शंकर प्रसाद ने आतंकी हमलों में जान गंवाने वाले लोगों को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.
विदेश मंत्री ने कहा कि, आतंकवाद मानवता के लिए खतरा है. आज, भारत समेत पूरी दुनिया 26/11 हमलों में जान गंवाने वालों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रही है. जिन लोगों ने इस हमले की योजना बनाई और निगरानी की उन्हें न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए. विदेश मंत्री ने एक छोटा वीडियो साझा करते हुए कहा कि हम दुनिया भर में आतंकवाद के हर पीड़ित के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं.
पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में हुए आतंकी हमले पर दुख जताते हुए कहा कि, आज 26/11 मुंबई आतंकी हमले का दिन भी है, 14 वर्ष पहले जब भारत अपना संविधान दिवस मना रहा था तब उसी दिन मानवता के दुश्मनों ने सबसे बड़ा हमला किया, मुंबई आतंकी हमले में जिनकी मृत्यु हुई मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने श्रद्धांजलि अर्पित की है
देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 26/11मुबंई हमले जान गंवाने वाले लोगों को याद किया. राष्ट्रपति ने कहा कि मुंबई में हुए आतंकी हमले की बरसी पर उन सभी को कृतज्ञता के साथ याद कर रहा है.
अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वीरों को याद करते हुए, मुंबई हमलों जान गंवाने वाले लोगों के प्रति भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
लोकसभा अध्यक्ष ने वीरों को याद किया
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने मुंबई में हुए 26/11हमलों की बरसी पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मुंबई आतंकी हमले में जान गंवाने वाले नागरिकों तथा आमजन की रक्षा करते सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीदों को शत-शत नमन. भारत सदैव वैश्विक शांति और सामाजिक सद्भाव का अग्रदूत रहा है.
महाराष्ट्र के सीएम शिंदे और राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि
26/11 की 14वीं वर्षगांठ पर राज्यपाल भगत सिंह कोशयारी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुलिस स्मारक पर श्रद्धांजलि दी.