बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान और जॉर्जिया एंड्रियानी काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों को कई इवेंट्स में साथ देखा जा चुका है. कई बार दोनों को अपने रिश्ते पर बात करते भी देखा गया है. इसी बीच अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में जॉर्जिया ने अरबाज के साथ अपने रिश्ते और शादी की प्लानिंग पर खुलकर बात की है.
शादी का सवाल
एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में जॉर्जिया ने कई बातों पर खुलकर बात की, साथ ही उन्होंने अरबाज और अपने रिश्ते पर भी कई खुलासे किए. उन्होंने कहा कि वह अभी इस रिश्ते को शादी के तौर पर नहीं देख रही हैं. एड्रियाना ने कहा, जैसा कि मैंने कहा कि हम बहुत अच्छे दोस्त हैं, लेकिन अगर शादी का सवाल है तो सच कहूं तो हम इस बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहे हैं.
रिश्तों में काफी बदलाव
इस बातचीत में उन्होंने माना कि लॉकडाउन के बाद दोनों के रिश्तों में काफी बदलाव आया है. "लॉकडाउन ने या तो लोगों को करीब लाया है या उन्हें अलग कर दिया है," उन्होंने कहा बता दें कि अरबाज मलाइका से ब्रेकअप के बाद साल 2017 से जॉर्जिया को डेट कर रहे हैं. पिछले पांच सालों में दोनों को कई बार साथ देखा गया है. वर्क फ्रंट की बात करें तो अरबाज आखिरी बार 'टेंशन' में नजर आए थे। इसके अलावा उनके प्रोडक्शन हाउस में बन रही 'पटना शुक्ला' अगले साल रिलीज होगी.