बिग बॉस 15 के ग्रैंड प्रीमियर नाइट के दौरान पूरा एंटरटेनमेंट होने वाला है. शो को हर बार की तरह इस बार भी बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान होस्ट करते नजर आएंगे. आज रात को ये शो कलर्स चैनल पर रात 9:30 बजे टेलिकास्ट किया जाएगा. अपने इस शो में 15 कंटेस्टेंट्स के साथ मजेदार तड़का लगाने वाले हैं. ग्रैंड प्रीमियर नाइट के दौरान भरपूर एंटरटेनमेंट होने वाला है. लटके झटकों के साथ फैंस मस्ती मजाक और लड़ाई झगड़ा सब एक साथ देखने को मिलने वाले हैं. शो को लेकर अगर आप भी एक्साइटेड हैं तो एक इस खबर में शो को लेकर पूरी डिटेल जान लीजिए.
सोमवार से शुक्रवार को शो रात में 10.30 बजे आएगा. वहीं, शनिवार और रविवार को शो 9.30 बजे टेलिकास्ट किया जाएगा. इसके साथ ही आप इस शो को हर बार की तरह वूट ऐप पर भी देख सकते हैं. इस बार घर को फिल्ममेकर ओमंग कुमार और उनकी पत्नी वनिता ओमंग कुमार ने जंगल की तरह डिजाइन किया है. तो ये कहना गलत नहीं होगा कि कंटेस्टेंट को जंगल में रहना होगा. दरअसल हर बार ‘बिग बॉस’ के कंटेस्टेंट्स को लग्जरी लाइफ जीने का मौका मिलता है लेकिन इस बार मेकर्स ने नया तड़का लगाने के लिए इसको चेंज किया हैं जो लोगों को पसंद आएगा.
बिग बॉस 15’ के पहले कंफर्म सदस्य प्रतीक सहजपाल हैं. इस बात का खुलासा बिग बॉस ओटीटी के ग्रैंड फिनाले के दिन ही हो गया था. प्रतीक सहजपाल सहित 14 लोगों के नाम सामने आ चुके हैं इन कंफर्म कंटेस्टेंट्स के नाम में शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट, जय भानुशाली , तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, अकसा सिंह, डोनल बिष्ट, उमर रियाज, सिंबा नागपाल,साहिल श्रॉफ और पंजाबी सिंगर अफसाना खान. आपको बता दें कि शो के कंटेस्टेंट्स को जंगल में सर्वाइवल के लिए अपनी एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा. शो के कई प्रोमोज अभी तक सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं जो सुर्खियां बटोर रहे हैं.