कई जगह गर्मी पड़ने के आसार, तो कुछ राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है कि महाराष्ट्र के लगभग 13 जिलों में मूसलाधार बारिश होने के आसार है. मौसम विभाग ने अर्ल्ट जारी कर दिया है.

बीते दिनों हुए बारिश की वजह से तापमान में कमी आई है. लेकिन फिर से धीरे-धीरे तापमान बढ़ता जा रहा है. संभावना जताई जा रही है कि तापमान तो बढ़ेगा मगर बारिश के पहले जिस तरह की गर्मी पड़ रही थी, फिलहाल वैसी गर्मी कुछ दिन तक नहीं होने वाली है. 

ये भी पढ़ें:- IAS और उनकी पत्नी को अपना कुत्ता Thyagraj Stadium में घूमना पड़ा महंगा

कल गुरुवार को राष्ट्र राजधानी दिल्ली में भी तापमान सामान्य रहा. हालांकि माना जा रहा है कि 4-5 दिन बाद दिल्ली का तापमान बढ़ेगा और लगभग 41 डिग्री के पार पहुंच जाएगा. कल का तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. 

भेड़ को हुई 3 साल की सजा, महिला पर वार कर ली थी जान

वहीं मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है कि महाराष्ट्र के लगभग 13 जिलों में मूसलाधार बारिश होने के आसार है. मौसम विभाग ने अर्ल्ट जारी कर दिया है. 

ये भी पढ़ें:- हिंदी उपन्यास को मिला अंतराष्ट्रीय बुकर प्राइज, गीतांजलि श्री ने रचा इतिहास

इसके बाद उत्तरी गुजरात तट पर भी तेज हवा चलने की संभावना जताई जा रही है. इस वजह से मौसम विभाग ने मछुआरों को सलाह दी है कि आज से तीन दिनों तक अरब सागर के निकट ना जाएं.