पंजाब कांग्रेस में एक बार फिर उथल-पुथल मच गई है नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. सिद्धू के बाद संगठन में भी अफरातफरी देखी जा रही है सिद्धू के बाद अब पंजाब कांग्रेस के कोषाध्यक्ष गुलज़ार इंदर चहल ने भी इस्तीफ़ा दे दिया है. वहीं दूसरी ओर पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह दिल्ली पहुँच गए हैं अमरिंदर सिंह के बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाये जा रहे हैं.
कुछ दिन पहले कांग्रेस में मची उथल-पुथल के बीच अमरिंदर सिंह ने सीएम पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. इसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी को कांग्रेस ने सीएम बनाया था आज नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया अचानक हुए इस बदलाव के बाद अब प्रदेश कोषाध्यक्ष ने भी इस्तीफ़ा दे दिया है हालाँकि इन दोनों नेताओं ने कांग्रेस नहीं छोड़ी है.
सिद्धू ने सोनिया गाँधी को इस्तीफ़ा भेजते हुए पत्र भी लिखा कि आदमी के पतन की शुरुआत समझौते से होती है मैं पंजाब के भविष्य और पंजाब के कल्याण के एजेंडे से कभी समझौता नहीं कर सकता इसलिए मैं पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देता हूं मैं कांग्रेस की सेवा करना जारी रखूंगा.
सिद्धू का इस्तीफा ऐसे वक्त में हुआ है जब कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली कूच कर रहे हैं और ऐसा माना जा रहा है कि यहां अमित शाह के साथ उनकी मुलाकात हो सकती है सिद्धू और कैप्टन के विवाद के बाद ही अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद छोड़ा था जिसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब की कमान सौंपी गई है हालांकि पहले कयास लगाए जा रहे थे कि सिद्धू को पंजाब का सीएम बनाया जा सकता है लेकिन कांग्रेस नेतृत्व ने आखिरी वक्त पर चौंकाने वाला फैसला लेते हुए दलित चेहरे चरणजीत चन्नी को पंजाब का सीएम बना दिया.
माना जा रहा है सिद्धू चरणजीत सरकार में विभागों के बंटवारों से नाराज चल रहे हैं मंत्रियों के विभाग बंटवारे में उनकी सलाह नहीं ली गई इसके अलावा सुखविंदर रंधावा को गृह विभाग दिया गया है सिद्धू और उनके समर्थक पहले से इसकी खिलाफत करते आए हैं पंजाब में कुछ अफसरों के तबादलों से भी सिद्धू नाराज बताए जा रहे हैं.
अगले प्रदेश अध्यक्ष के लिए सुनील जाखड़ का नाम सबसे आगे माना जा रहा है हालांकि पार्टी आलाकमान को इसके लिए उन्हें मनाना पड़ सकता है जाखड़ को हटाकर ही सिद्धू को पंजाब कांग्रेस की कमान सौंपी गई थी कांग्रेस के सामने चुनौती ये है कि उनके एक नए सीएम ने अभी कमान संभाली है कैबिनेट भी एकदम नई है दूसरी ओर अनुभवी सीएम कैप्टन अमरिंदर और प्रदेश अध्यक्ष सिद्धू ने अपने पद छोड़ दिए हैं.