साड़ी पहनकर आई महिला को रेस्टोरेंट में नहीं मिली एंट्री, वायरल हुई वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, एक महिला को रेस्तरां के भीतर जाने से इसलिए रोक दिया गया.

 सोशल मीडिया पर एक वीडियो  तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, एक महिला को रेस्तरां के भीतर जाने से इसलिए रोक दिया गया, क्यों कि उसने साड़ी पहनी हुई है. वीडियो में दावा किया गया है कि रेस्तरां की ही एक अन्य महिला कर्मी ने कहा कि भीतर साड़ी की अनुमति नही है.  इस वीडियो के आने के बाद लोग जमकर गुस्सा जाहिर कर रहै हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है.  

आपको बता दें कि इस वीडियों क्लिप में सुनाई पड़ रहा है कि जब महिला की एंट्री रोकी जाती है तब वो रेस्टोरेंट के कर्मचारियों से इसको लिखित में देने के कहती है. उनकी ओर से यह कहा जाता है कि आप लिख कर दें कि यहां साड़ी पहनकर आने की परमिशन नहीं है.