कथित भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी और अभद्र महिला वकील के बाद अब एक थप्पड़ मारने वाली महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो नोएडा की क्लियो काउंटी सोसायटी का बताया जा रहा है, जिसमें एक महिला गार्ड को थप्पड़ मारती नजर आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार महिला पेशे से प्रोफेसर है. इस मामले में गार्ड की ओर से पुलिस में शिकायत भी की गई थी, लेकिन 151 में सिर्फ महिला का ही चालान किया गया और मामले में दण्ड से मुक्ति मिल गई. इस घटना के बाद से पहरेदारों में भी आक्रोश है.
नोएडा की थप्पड़बाज़ महिला। महिला द्वारा गार्ड से बदसलूकी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। वीडियो में एक महिला गार्ड को थप्पड़ मारती दिख रही। pic.twitter.com/qj7xgSiQMv
— Gaurav Shukla (@shuklaagaurav) September 11, 2022
गार्ड को थप्पड़ जड़े
घटना सुबह करीब 11.30 बजे की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक महिला ने गेट खोलने में देरी के बाद कई बार गार्ड को थप्पड़ जड़े. जिसका वीडियो CCTV में कैद हो गया. घटना के बाद गार्ड ने पोलई को भी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 151 में महिला का चालान कर दिया. हालांकि गार्ड का कहना है कि यह कार्रवाई नाकाफी है.
प्राथमिकी दर्ज
वहीं नोएडा फेज 3 पुलिस का कहना है कि घटना क्लियो काउंटी सोसायटी की है. एक महिला को गार्ड को थप्पड़ मारने की शिकायत मिली थी. इस मामले में शनिवार को ही मारपीट की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस मामले में महिला का चालान कर दिया गया है, बाकी की जांच जारी है.