भारत में कोरोना टीकाकरण के लिए अमेरिका करेगा 2.5 करोड़ डॉलर की मदद

भारत के टीकाकरण में सहायता के तौर पर अमेरिका ने बुधवार को 2.5 करोड़ डॉलर की मदद करने का ऐलान किया है

भारत के टीकाकरण में सहायता के तौर पर अमेरिका ने बुधवार को 2.5 करोड़ डॉलर की मदद करने का ऐलान किया है. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन दो दिन के भारत दौरे पर आए थे, जिसके बाद उन्होंने कहा कि ये फंडिंग भारत में वैक्सीनेशन की सप्लाई चेन को मजबूत करेगा, साथ ही इसके जरिए वैक्सीन को लेकर फैलाए जाने वाली अफ़वाहों को दूर करने और स्वास्थ्यकर्मियों की ट्रेनिंग में मदद मिल सकेगी.

यह घोषणा ब्लिंकन ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ एक प्रेस वार्ता के दौरान की और कहा, “अमेरिका ने कोविड की सहायता के दौर पर अब तक 200 मिलियन डॉलर का योगदान दिया है. मुझे ये ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि पूरे भारत के टीकाकरण प्रयासों में मदद के लिए संयुक्त राज्य की सरकार अतिरिक्त 25 मिलियन डॉलर की सहायता भेजेगी.” साथ ही उन्होंने यह भी कहा,

 “यह फंडिंग वैक्सीन सप्लाई चेन लॉजिस्टिक्स को मजबूत करने, वैक्सीन को लेकर गलत जानकारियों को दूर करने, वैक्सीन को लेकर लोगों में हो रही झिझक को दूर करने और ज्यादा स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने में मदद करके जीवन को बचाने में योगदान देगी. उन्होंने कहा कि हम भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका में इस महामारी को समाप्त करने के लिए दृढ़ हैं. हम इसे खत्म करने के लिए काम करेंगे.”

भारत की मदद को कभी नहीं भूल सकते ब्लिंकन

कोविड-19 के चलते अमेरिका और भारत को बुरी तरह हुए नुकसान को ध्यान में रखते हुए ब्लिंकन ने कहा, “महामारी की शुरुआत में भारत की ओर से की गई मदद को हम कृतज्ञता के साथ याद करते हैं और इसे हम कभी नहीं भूलेंगे.” उन्होंने कहा कि “मुझे इस बात पर गर्व है कि हम भी बदले में ऐसा कुछ कर पा रहे हैं.”