Odisha Train Crash News:ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन हादसे की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. रेल दुर्घटना की जांच के लिए गठित की गई उच्चस्तरीय जांच समिति ने पाया है कि हादसे की मुख्य वजह 'गलत सिग्नल' थी. इसके लिए मुख्य रूप से स्टेशन मास्टर एस.वी.महान्ति को जिम्मेदार ठहराया गया है. समिति ने जांच में पाया की ट्रैक में कोई गडबड़ी नहीं थी. अब समिति ने इस मामले में सिग्नलिंग एवं दूरसंचार (एस एंड टी) विभाग में “कई स्तरों पर चूक” को रेखांकित किया है.
रेलवे सुरक्षा आयोग (सीआरएस) की ने रेलवे बोर्ड को जो रिपोर्ट सौंपी है उसमें कहा गया है कि सिग्नल कार्य में खामियां थी. लेकिन इसके आधुनिकीकरण पर रेलवे कर्मचारी ने ध्यान नहीं दिया, जिसकी वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ है.
रिपोर्ट में आगे क्या कहा गया
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि बाहानगा बाजार स्टेशन पर लेवल क्रॉसिंग गेट 94 पर ‘इलेक्ट्रिक लिफ्टिंग बैरियर' को बदलने के कार्यों के लिए स्टेशन-विशिष्ट अनुमोदित सर्किट आरेख (डायग्राम) की आपूर्ति न करना एक 'गलत कदम था, जिसके कारण गलत वायरिंग हुई. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि गलत वायरिंग और केबल की खराबी के कारण 16 मई, 2022 को दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन के बंकरनयाबाज़ स्टेशन पर भी ऐसी ही घटना हुई थी.
2 जून को हुआ था हादसा
गौरतलब है कि 2 जून को हुए इस दर्दनाक हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया. इसमें अब तक 293 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी कई लोगों का इलाज चल रहा है. इस ट्रेन हादसा में 293 लोगों की जान जाने के साथ ही 1000 से अधिक लोग घायल हुए थे.