Afghanistan : अफगानिस्तान में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, अमेरिका को हराने का तालिबान का ऐलान

तालिबान ने अफगानिस्तान में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस मनाया तालिबान द्वारा कहा गया कि अहंकारी ताकत अमेरिका को हमने हरा दिया. लेकिन अब तालिबान के सामने कई चुनौतियां आकर खड़ी हो गई

तालिबान ने अफगानिस्तान में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस मनाया तालिबान द्वारा कहा गया कि अहंकारी ताकत अमेरिका को हमने हरा दिया. लेकिन अब तालिबान के सामने कई चुनौतियां आकर खड़ी हो गई जैसे कि स्शस्त्र विरोध झेलना, सरकार को चलाना ऐसी कई चुनौतियां उनके सामने आकर खड़ी हो गई. सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि अफगानिस्तान के एटीएम में नकदी खत्म हो गया है. और वही आयात पर निर्भर इस देश के तीन करोड़ 80 लाख लोगों के सामने खाने पीने का संकट पैदा हो गया है. इन सब मुसीबतों के चलते तालिबान के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग के बिना सरकार चलाना बड़ी चुनौती हो गई है.

अफगानिस्तान के पंजशीर घाटी में पहुंचे विपक्ष के नेता नदर्न अलायंस के बैनर नीचे सशस्त्र विरोध करने को लेकर चर्चा कर रहे हैं नदर्न लड़ाको का गढ़ है. जिन्होंने 2001 में तालिबान के खिलाफ अमेरिका का साथ दिया था प्रांत है जो तालिबान के हाथों में ना आ पाया था.