मानसून ने पकड़ी रफ्तार, जानिए अपने राज्यों में मौसम का हाल
मुंबई में शुरू हुई बारिश, दिल्ली के बाद इन राज्यों में भी भारी बारिश होने वाली है. मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिण पश्चिम मानसून अगले दो दिनों में गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में आगे बढ़ सकता है.
मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली में फिलहाल का सामान्य तापमान दो डिग्री से अधिक 29.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं स्काईवेट वेदर की रिपोर्ट से पता चलता है कि दिल्ली, उत्तर पश्चिम राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति बनी रह सकती है.