जापान की राजधानी टोक्यो में 23 जुलाई से ओलंपिक खेलों की शुरुआत होने जा रही है। लेकिन ओलंपिक खेलों पर कोरोना वायरस का खतरा मंडराता नजर आ रहा है. ओलंपिक खेलों के आयोजकों ने खेल गांव में कोरोनावायरस के पहले मामले की पुष्टि की है. आयोजकों का कहना है कि वे कोरोना के खतरे को कम करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं.
“गाँव में एक व्यक्ति था. स्क्रीनिंग टेस्ट के दौरान गांव में यह पहला मामला था, "टोक्यो आयोजन समिति के प्रवक्ता मासा ताकाया ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया. आयोजकों ने संक्रमित व्यक्ति की पहचान करने से इनकार किया है.
खेलों की अवधि के दौरान सभी एथलीट और उनके सहयोगी कर्मचारी ओलंपिक गांव में रहेंगे. टाकाया ने आगे कहा, "अभी यह व्यक्ति एक होटल में बंद है."
एक विशेष योजना तैयार करना
टोक्यो ओलंपिक पिछले साल कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया गया था। लेकिन बेहद कड़े कोविड 19 प्रोटोकॉल के साथ इस साल ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है. ओलम्पिक खेल बिना दर्शकों के मैदान पर होंगे.