यूपी में आखिरी चरण के मतदान 7 मार्च को समाप्त हो गए. इसके साथ ही पांच राज्यों की विधानसभाओं के एक्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. एक्जिट पोल के नतीजों से पता चलता है कि तीन राज्यों में बीजेपी सरकार बना सकती है, तो वहीं, पंजाब में आप की सरकार बन सकती है. चलिए जानते हैं इन पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों पर क्या है नेताओं की प्रतिक्रिया.
यह भी पढ़ें:समय से बारात लेने नहीं आया दूल्हा तो दुल्हन बैठी धरने पर, पिता का आरोप दहेज़ मांग रहा दूल्हा
यूपी के बाद लोगों की नजर पंजाब पर
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के बाद अब लोगों की निगाहें पंजाब को ओर है. वहीं पंजाब को लेकर आए एक्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को अपने दम पर सरकार बनाते हुए बताया जा रहा है. आपको बता दें कि, 117 पंजाब विधानसभा में कुछ एक्जिट पोल अरविंद केजरीवाल की पार्टी को 90 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. यदि 10 मार्च को चुनावी रिजल्ट एक्जिट पोल के अनुमान के हिसाब से ही आए तो आप पहली बार किसी पूर्ण राज्य में अपने बल पर सरकार बनाती हुई नजर आएगी.
यह भी पढ़ें:मां के गर्भ से मृत पैदा हुआ बच्चा, थोड़ी देर बाद आई जान तो लोगों ने कहा चमत्कार
पंजाब के साथ साथ गोवा में भी खाता खोल रही आप
दो बार सत्ता में रही अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप लगातार अपना दायरा बढ़ा रही है. वहीं एक्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक आप पंजाब के साथ साथ गोवा में भी खाता खोलकर राष्ट्रीय पार्टी बनने की ओर तेजी से अपने पैर फैला रही है. वहीं पंजाब को भी सत्ता से बाहर करती नजर आ रही है आप.