आप सभी टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख को तो जानते ही होंगे जो कि आए दिन अपनी ग्लैमरस अदाओं के कारण सोशल मीडिया पर आए दिन सुर्खियों में रहती है. इस एक्ट्रेस के आगे अच्छी-अच्छी अभिनेत्रियां भी कुछ नहीं लगती.
छोटे पर्दे से दूर
आपको बता दें कि आज भले ही टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख छोटे पर्दे से बेहद दूर है लेकिन इन्होंने एक हसीना थी क्या होगा निम्मो का लव का है इंतजार इन सीरियल्स में ऐसे काम किया है. कि मानो इंडस्ट्री में इन्होंने गजब का मुकाम हासिल कर लिया है.
बड़े पर्दे पर भी दिखाया कमाल
वैसे तो संजीदा शेख छोटे पर्दे से काफी दूर है लेकिन अगर ओटीटि की फिल्मी दुनिया की बात करें तो वह टीटी पर संजीता कमालदा रही है इन्होंने 2017 में गहराइयां से ओटीटी में अपना डेब्यू किया था. इतना ही नहीं अगर फिल्मी दुनिया की बात करें तो वहां भी संजीदा का अपना एक नाम है फिल्म में वह बागबान पंख आशिकी और ताश जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है.