रूस ने किया यूक्रेन की सीमा के पास युद्धाभ्यास, स्थिति गंभीर

रूस और यूक्रेन के मध्य बढ़ती युद्ध जैसी तस्वीरों के बाद क्रेमलिन ने बयान दिया है

रूस और यूक्रेन के मध्य बढ़ती युद्ध जैसी तस्वीरों के बाद क्रेमलिन ने बयान दिया है कि शनिवार को हम रूसी लोगों ने नियोजित सैन्य अभ्यास के एक भाग में अपनी आधुनिकतम हाइपरसोनिक तथा क्रूज एवं परमाणु-सक्षम बैलेस्टिक मिसाइलों के जखीरे का सफलता पूर्वक सकारात्मक परीक्षण कर लिया है. क्रेमलिन ने अपने शब्दों को बढ़ाने हुए आगे कहा कि, " हमारी सभी मिसाइल्स ने अपने निर्धारित लक्ष्यों को छुआ है, उनके बेहतरीन प्रदर्शन के बाद हमें हमारे उद्देश्यों का पुख्ता जवाब मिल गया है." उन्होंने यह भी बताया कि उनके सैन्य अभ्यास में टीयू -95 बम वर्षक विमान और पनडुब्बियाँ भी उपस्थित थी. 

Also read:कुमार विश्वास को मुखर बयानों के चलते मिलेगी Y श्रेणी की सुरक्षा


रूसी सेना के जनरल स्टाफ के सुप्रीम वालेरी गेरासिमोव ने न्यूज चैनल को दिये साक्षात्कार में प्रधान नेता पुतिन को कहा कि "इन सैन्य अभ्यासों का सीधा सा उद्देश्य शत्रु के विरूद्ध गारंटीड हमले कर पाना है. इसका यह उद्देश्य भी है कि हमारे आक्रामण बलों की तैयारी के रणनीतिक तरीके से मजबूत करना भी है."  रूस का यह सैन्य युद्धाभ्यास यूक्रेन की सीमा से मात्र 15 किलोमीटर की दूरी पर किया गया था. जिसके बाद यूक्रेन में तनाव जैसे हालात हैं. हालाँकि इन युद्धाभ्यासों के बाद सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि क्या यह तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत है?