सुनील गावस्कर को दी गई हिदायत पड़ी भारी, जानिए क्या रही वजह

पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर और फारुख इंजीनियर के बारे में एक किस्सा काफी मशहूर है. जब फारुख इंजीनियर का गावस्कर को निर्देश देना उन्हीं पर भारी पड़ गया.

पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर और फारुख इंजीनियर के बारे में एक किस्सा काफी मशहूर है. जब फारुख इंजीनियर का गावस्कर को निर्देश देना उन्हीं पर भारी पड़ गया. सुनील गावस्कर अपने युग के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक थे. वहीं पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर ने अपने दौरे पर खूब चर्चा बटोरी है. दोनों खिलाड़ियों को लेकर एक किस्सा काफी मशहूर है.

नए खिलाड़ी थे सुनील गावस्कर

बात 1971 की है जब ऑस्ट्रेलिया और रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड के बीच मैच खेला जा रहा था. इस दौरान सुनील गावस्कर नए खिलाड़ी थे जबकि फारुख इंजीनियर लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे थे. फारुख इंजीनियर ने ड्रेसिंग रूम में सुनील गावस्कर को एक सलाह दे दी, जो उन पर भारी पड़ गई.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला

फारुख इंजीनियर ने 1961 से 1975 के बीच भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला, जबकि सुनील गावस्कर ने 1971 से 1987 के बीच भारतीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला. फारुख इंजीनियर ने अपने करियर में 46 टेस्ट और 5 वनडे खेले. उन्होंने 87 टेस्ट पारियों में 31.08 की औसत से 2611 रन बनाए और वनडे में 38 की औसत से 114 रन जोड़े. फारुख इंजीनियर ने टेस्ट में 2 शतक और 14 अर्धशतक बनाए.

वहीं सुनील गावस्कर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 125 टेस्ट और 108 वनडे मैच खेले. उन्होंने 214 टेस्ट पारियों में 51.12 की औसत से 10122 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 34 शतक और 45 अर्धशतक लगाए. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 35.13 की औसत से 3092 रन बनाए. इसमें उनके बल्ले से 1 शतक और 27 अर्धशतक निकले.