यह एक बहुत ही सच्ची घटना है जो हाल ही में तुर्की में घटी है. चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने दौड़कर देखा कि इतना हंगामा क्यों हो रहा है. बाहर निकले तो उनके होश उड़ गए. इकलौती दो साल की बच्ची ने अपने दांतों के बीच सांप को पकड़ रखा था. उसके निचले होंठ पर काटने का निशान भी था.
पड़ोसियों ने बच्चे को प्राथमिक उपचार और पैरामेडिक्स के लिए बुलाया, लेकिन टीम के वहां पहुंचने से पहले ही घायल सांप की मौत हो चुकी थी. इसके बाद बच्ची को बिंगोल्ग मैटरनिटी एंड चिल्ड्रेन हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसे 24 घंटे निगरानी में रखा गया. मेडिकल जांच में बच्ची के शरीर में जहर नहीं मिला तो परिजनों ने राहत की सांस ली. हर कोई इस घटना को किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहा है.
दरअसल यह लड़की बहुत भाग्यशाली थी. हालांकि यह किस प्रजाति का सांप था या कितना खतरनाक था इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. यह अनुमान लगाया जा सकता है कि सांप शायद घातक जहर का नहीं था, जैसा कि परिणामों से स्पष्ट है.