Wrestling Federation News: बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जारी पहलवानों के आंदोलन के बीच भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव के तारीखों को ऐलान हो गया है. 6 जुलाई को कुश्ती संघ का चुनाव होगा. चुनाव के नतीजे भी उसी दिन घोषित किए जाएंगे. चुनावी प्रक्रिया के तहत निर्वाचक मंडल के लिए नाम देने के लिए आखिरी तारीख 19 जून तय की गई है. इसके बाद 22 जून को तैयारी कर सूची जारी की जाएगी.
1तारीख तक नामांकन लिए जा सकेंगे वापस
भारतीय कुश्ती महासंघ ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तिथि 23 जून होगी. इसके बाद 27 जून को नामांकन का प्रदर्शन किया जाएगा. 28 जुलाई को लिस्ट जांच और की जांच की जाएगी और इसी दिन लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी. 28 जून से लेकर 1 जुलाई तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. इन सभी प्रक्रिया के बाद 6 जुलाई को चुनाव होगा.
किस-किस पदों के लिए होगा चुनाव
यह चुनाव डब्ल्यूएफआई के चुनाव अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, चार उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, दो संयुक्त सचिव और पांच कार्यकारी सदस्य पद के लिए होंगे. बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह 2019 में तीसरी बार WFI के अध्यक्ष बन चुके हैं. देश के नामी पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ यौनउत्पीड़न का आरोप लगाया है. जिसे लेकर दिल्ली पुलिस ने भी एफआईआर भी दर्ज की है.