Rajasthan: बैलगाड़ी पर सवार होकर दुल्हनिया लेने पहुंचा दूल्हा, देखने को लोगों की उमड़ी भीड़

आजकल अपनी शादी को खास बनाने के लिए दूल्हा-दुल्हन क्या कुछ नहीं कर रहे हैं. राजस्थान के जालोर में भी एक दूल्हे ने कुछ अलग करने की सोची. इधर रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कचरा गांव में दूल्हा दलपत कुमार देवासी बैलगाड़ी पर बैठी दुल्हन को लेने पहुंचे.

 आजकल अपनी शादी को खास बनाने के लिए दूल्हा-दुल्हन क्या कुछ नहीं कर रहे हैं. कोई हेलीकॉप्टर से आता है, कोई ऊंट से और कोई मोटरसाइकिल से दुल्हन को लेने आता है. राजस्थान के जालोर में भी एक दूल्हे ने कुछ अलग करने की सोची. इधर रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कचरा गांव में दूल्हा दलपत कुमार देवासी बैलगाड़ी पर बैठी दुल्हन को लेने पहुंचे.

देश में कोरोना के मामलों में हुआ इजाफा, बीते 24 घंटे में 16.6 फीसदी बढ़े मरीज

बैलगाड़ी को बहुत ही आकर्षक ढंग से सजाया गया था. दूल्हा दलपत कुमार देवासी बैलगाड़ी में 4 किमी का सफर तय कर बारात लेकर सेवड़ा गांव पहुंचा. दूल्हा जब बैलगाड़ी और ऊंट पर बैलगाड़ी और अन्य बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा तो इस अनोखी बारात को देखने के लिए लोग वहां जमा हो गए.

ये भी पढ़ें:-झारखंड: हेमंत सोरेन के खिलाफ क्यों हो रहा है सीबीआई जांच का विरोध

लोगों ने ली सेल्फी

दुल्हन हिना कुमारी के पिता बालका राम ने बैलगाड़ी में सवार होकर बारात का स्वागत किया. इसके बाद दलपत और हीना ने कानूनी रूप से शादी कर ली. इस दौरान लोग अपने मोबाइल में बैलगाड़ी के साथ सेल्फी भी लेते दिखे. दूल्हे दलपत का कहना है कि उन्होंने अपनी पुरानी परंपरा को पुनर्जीवित करने के लिए एक बैलगाड़ी पर जुलूस निकालने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज भी बैलगाड़ियों पर बैठकर जुलूस निकालते थे. हम उस परंपरा को निभा रहे हैं.