बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचे दूल्हे को जयमाल के दौरान दहेज मांगना महंगा पड़ गया. उसकी मांग सुन परिजन सकते में आ गए. पहले तो समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन जब बात नहीं बनी तो दूल्हे को पेड़ से बांध दिया गया. शादी के कई मेहमानों को भी बंधक बनाया गया है.
रिश्तेदारों को भी बंधक बनाया
बारात जौनपुर से बुधवार रात मांधाता क्षेत्र के हरखपुर में आई थी. जयमाल के दौरान अचानक दूल्हे ने दहेज की मांग शुरू कर दी. इससे दुल्हन के परिजनों में सन्नाटा पसर गया. पहले तो लोगों ने उसे मनाने की कोशिश की, लेकिन जब वह अड़ा रहा तो नाराज परिजनों ने दूल्हे अमरजीत को पेड़ से बांध दिया. इसके साथ ही दूल्हे और बारातियों के कई रिश्तेदारों को भी बंधक बना लिया. इससे शोभायात्रा में अफरातफरी मच गई.
सोशल मीडिया पर तेजी
मामले की जानकारी होने पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को अपने साथ ले गई. थाने में दिन भर पंचायत होती रही लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.