छात्रा को पीट रहा था लड़का, वायरल वीडियो देखकर एक्शन में आए सीएम हेमंत सोरेन

सोशल मीडिया पर इंसानियत की हद पार कर देने वाला एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक आदिवासी लड़की की पिटाई की जा रही है.

पाकुड़ में आदिवासी लड़की की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए हैं. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.



स्ट्रीट वेंडर ने बनाया स्पेशल मैंगो मैगी, लोग हुए हैरान

सीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश

आपको बता दें कि, इस वीडियो को गोड्डा कॉलेज की महिला प्रोफेसर रजनी ने अपने ट्विटर पर अपलोड किया था. जिसमें लड़का-लड़की की पहचान पाकुड़ के महेशपुर प्रखंड का बताया गया है. वही इंसानियत की हद पार होते देख सीएम के निर्देश के बाद पुलिस ने लड़के और लड़की की तलाश शुरू कर दी है.

हल्दी के ये है कमाल के उपाय, मिलेगा चमत्कारिक फायदा

वीडियो चर्चा का विषय

मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में महेशपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवनीत हेम्ब्रम ने बताया कि इस संबंध में गांव के प्रधानाध्यापक से संपर्क किया गया लेकिन वह बच्ची की शिनाख्त नहीं कर सके. लड़के को पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल ये वीडियो चर्चा का विषय बन गया है.