चंद्रशेखर को गोली मारने वाले आरोपी गिरफतार, जानिए पूरा मामला

भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने कलक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.

भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने कलक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद को गोली मारने वाले दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है.

आजाद पर सुनियोजित हमला

ज्ञापन देते हुए भीम आर्मी के जिला संयोजक गब्बर मालवीय और आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय परमार ने कहा कि सहारनपुर के देवबंद में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भीम आर्मी के संस्थापक चंदशेखर आजाद पर सुनियोजित हमला किया गया है.

रासुका की कार्रवाई

सरकार और प्रशासन के ढीले रवैये के कारण ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. उन्होंने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ रासुका की कार्रवाई करने और गृह मंत्रालय से चन्द्रशेखर आजाद को विशेष जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है.