एक्टर अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म थैंक गॉड का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है। मस्ती और धमाल जैसी फिल्मों को बनाने वाले डायरेक्टर इंद्र कुमार ने इसे डायरेक्ट किया है। फिल्म में चित्रगुप्त का रोल करते हुए अजय देवगन नजर आ रहे हैं।
फिल्म की शुरुआत सिद्धार्थ मल्होत्रा के किरदार अयान कपूर से होती है जिसका रास्ते में क्या एक्सीडेंट हो जाता है एक्सीडेंट के बाद उसके आत्मा सीधा चित्रगुप्त के दरबार में जा पहुंचते हैं और चित्रगुप्त का किरदार इस फिल्म में अजय देवगन निभाते हुए नजर आ रहे हैं उनसे उनका लुक को कुछ दिनों पहले ही शेयर किया गया था जिसे लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था।
फिल्म की कहानी में चित्रगुप्त सिद्धार्थ के साथ एक गेम खेलते हुए दिखाई देते हैं। गेम के अंदर चित्रगुप्त को कर्मों का हिसाब करना होता है। सिद्धार्थ के किरदार की कमियां चित्रगुप्त उन्हें बताते हैं जिसमें क्रोध ईर्ष्या और काम शामिल है ।आपको पता चलेगा कैसे सिद्धार्थ का किरदार अपनी लाइफ में बेहद गुस्से वाला है। ऐसे में वह अपनी कमियों को कैसे सुधारता है वह देखने वाली बात है। इतना ही नहीं इस फिल्म में सिद्धार्थ अपनी पत्नी से भी जलते हुए दिखाई देते हैं।
हमने सिद्धार्थ को हमेशा एक्शन और रोमांटिक फिल्म में ही काम करते हुए देखा है, लेकिन अभी तक उन्होंने कोई ऐसी कॉमेडी फिल्म नहीं की जिसमें वह पूरी तरह से लोगों को हंसाने का काम करते हुए नजर आएं।