Telangana: जहर देकर 100 कुत्तों की हुई हत्या, पुलिस ने किया मामला दर्ज

तेलंगाना के सिद्धिपेट जिले में कम से कम 100 आवारा कुत्तों के मारे जाने की खबर है. पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.

तेलंगाना के सिद्धिपेट जिले में कम से कम 100 आवारा कुत्तों के मारे जाने की खबर है. पशु अधिकार कार्यकर्ता अदुलापुरम गौतम के मुताबिक गांव के सरपंच और पंचायत सचिव ने मिलकर कुत्तों को जहर दिया. गौतम स्ट्रे एनिमल फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सदस्य हैं. पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.

Bank Holidays List: अप्रैल में 15 दिन बैंक रहेंगे बंद, चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

गौतम की ओर से की गई शिकायत में कहा गया है कि जगदेवपुर मंडल के तिगुल गांव में आवारा कुत्तों का वध किया गया. उनके मुताबिक गांव के सरपंच और पंचायत सचिव ने डॉग कैचर्स को हायर किया है.

LPG: गोवा सरकार ने किया ऐलान, सालाना 3 रसोई गैस सिलेंडर मिलेंगे फ्री

शिकायत में कहा गया है कि कुत्तों को 27 मार्च को जहर दिया गया था. इसके अलावा उसने एक पालतू कुत्ते को भी मार डाला. रविवार को फाउंडेशन के सदस्य गांव पहुंचे. पता चला कि कुत्तों को मारने के बाद उन्हें कुएं में फेंक दिया गया और फिर आग लगा दी गई.