बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज तमीम इकबाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. तमीम वनडे में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. बांग्लादेश के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज तमीम इकबाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. तमीम ने 2007 में बांग्लादेश के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने रिटायरमेंट के बारे में बात की.
आखिरी वनडे मैच
तमीम हाल ही में अप्रैल में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में खेलते नजर आए थे. इसके अलावा उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच जुलाई में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था. वहीं, तमीम ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच करीब तीन साल पहले यानी मार्च 2020 में खेला था.
बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन
तमीम वनडे में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 241 वनडे मैचों की 239 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 36.62 की औसत से 8313 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 14 शतक और 56 अर्धशतक लगाए. और उनका हाई स्कोर 158 रन रहा. वनडे करियर में तमीम ने 918 चौके और 103 छक्के लगाए.
तीनों फॉर्मेट में शतक
तमीम इकबाल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं. तमीम ने अपने टेस्ट करियर में 10, वनडे में 14 और टी20 इंटरनेशनल में 1 शतक लगाया है. तमीम ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 70 टेस्ट, 241 वनडे और 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. टेस्ट मैचों की 134 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए तमीम ने 38.89 की औसत से 5134 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से कुल 10 शतक और 31 अर्धशतक निकले हैं. वहीं उनका हाई स्कोर 206 रन रहा है.
इसके अलावा तमीम ने वनडे में 36.62 की औसत से 8313 रन बनाए हैं. तमीम ने वनडे में 14 शतक और 56 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 24.08 की औसत और 116.96 की स्ट्राइक रेट से 1758 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं.