तापसी पन्नू ने पैपराजी से कही ऐसी बात, यूजर बोले- जूनियर जया बच्चन

तापसी की तुलना जया बच्चन से भी करने लगे, जो पापराज़ी के प्रति अपने रिएक्शन को लेकर बदनाम हैं। किसी ने कमेंट किया, "इसके अंदर भी एक छोटी सी जया बच्चन रहती है वेसे।"

एक्ट्रेस तापसी पन्नू को मुंबई में स्पॉट किया गया। मंगलवार को उन्होंने पैपराज़ी के साथ एक बातचीत भी की, जिन्होंने उन्हें तस्वीरें क्लिक करने के लिए घेर लिया। एक वीडियो में वह अपनी कार के अंदर बैठती हुई नजर आ रही थीं। इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी तुलना जया बच्चन से कर दी।

डेनिम शॉर्ट्स के साथ येलो टॉप में तापसी कैजुअल लुक में नजर आईं। उनके हाथों बड़े-बड़े थैलों थे। हालांकि तापसी ने मीडिया के लिए पोज नहीं दिया, लेकिन उन्हें चलते वक्त वॉर्न करती हुई नजर आईं। 


वीडियो में तापसी ये कहती हुई नजर आती है कि ध्यान से आपको लग जाएगी। फिर बोलोगे एक्टर की वजह से लग गई। इसका जवाब देते हुए एक कैमरा मैन ने कहा नहीं मैडम, हम वैसे नहीं है। थप्पड़ फिल्म की एक्ट्रेस अपनी कार में बैठती है और जाते वक्त पैपराजी को हाय कहती है और दरवाज़ा बंद कर देती है। वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "हमेशा चिड़ चिढचिढ़ी क्यों रहती है।" तीसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा-बहुत ज्यादा घमंड है। कैमरामैन का सम्मान करें। आज आप जो कुछ भी हैं, उन्होंने आपको बनाया है।' आप भी यहां देखिए तापसी पन्नू का वायरल होता हुआ वीडियो। 


कई लोग तापसी की तुलना जया बच्चन से भी करने लगे, जो पापराज़ी के प्रति अपने रिएक्शन को लेकर बदनाम हैं। किसी ने कमेंट किया, "इसके अंदर भी एक छोटी सी जया बच्चन रहती है वेसे।" एक यूजर अगर कोई कर्मेट नहीं है कमैरा के लिए। क्योंकि उसे ही पीछे पड़े रहते हो। फिर गाली सुनोगे जैसे जया बच्चन करते हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


कुछ समय से फिल्मी पर्दे पर तापसी को वो सफलता नहीं मिल पाई जिसकी उन्हें उम्मीद करती है। आखिरी बार वह फिल्मफेयर में वेब ओरिजिनल फिल्म (महिला) के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता है। तापसी पन्नू को यह पुरस्कार फिल्म लूप लपेटा के लिए मिला था।