भारतीय टीम आज अपने टी20 वर्ल्ड कप 2022 अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मैच से कर रही है. जानिए भारतीय टीम में शामिल बल्लेबाजों का पिछला प्रदर्शन कैसा रहा है. भारतीय ओपनर केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया में फ्लॉप रहे हैं. यहां उन्होंने 6 टी20 मैचों में सिर्फ 21.60 की बल्लेबाजी औसत से 108 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 112 रहा है.
शानदार बल्लेबाजी
कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में 9 टी20 मैच खेले है. यहां उन्होंने 25.85 की बल्लेबाजी औसत से 181 रन बनाए है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 131.15 रहा है. विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. यहां उन्होंने 11 मैचों में 451 रन बनाए है. इस दौरान उन्होंने 64.42 की शानदार बल्लेबाजी औसत और 144.55 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. उन्होंने यहां 5 अर्धशतक भी जड़े हैं.
बल्लेबाजी का औसत
हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया में 6 मैचों की 3 पारियों में 78 रन बनाए हैं. इस दौरान वह एक बार नाबाद भी लौटे हैं. यहां उनकी बल्लेबाजी का औसत 39 है. उन्होंने यहां 156 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. दिनेश कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया में 4 टी20 मैचों की 3 पारियों में 30 की औसत से 60 रन बनाए हैं. यहां कार्तिक ने स्ट्राइक पर भी रन बनाए हैं. 150+ की दर ऋषभ पंत को भी यहां 3 मैचों की 2 पारियों में हाथ आजमाने का मौका मिला है. पंत यहां केवल 10 की औसत और 117 के स्ट्राइक रेट से 20 रन ही बना पाए हैं.