आईपीएल के फिनाले के करीब दो दिन बाद ही यूएई में टी 20 का वर्ल्ड कप खेला जाएगा. पहले ये वर्ल्ड कप भारत में होने वाला था, लेकिन इसके बाद ये यूएई में होने वाला है. इसकी शुरूआत 17 अक्टूबर से की जाएगी और फाइनल इसका 14 नवंबर को खेला जाने वाला है. आईपीएल को कोरोना के बढ़ते कहर के चलते बीच में ही रोक दिया गया था. ऐसे में आईपीएल 14 का दूसरा फेज अब यूएई में होने वाला है. 19 सितंबर को बाकी बचे हुए मैच खेले जाएंगे.
दरअसल इस मामले को लेकर ESPN क्रिकइंटो की रिपोर्ट की माने तो टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल 14 नवंबर को होने वाला है. वही, इस केस में न्यूज एजेंसी ने बताया कि आईपीएल 2021 सिंतबर में फिर से शुरू होगा और पहला मैच 19 सितंबर को खेलना जाएगा. आने वाले टी20 वर्ल्ड कप में 16 टीमें हिस्सा लेने वाली है. इसका पहला टूर्नामेंट भारत में होने वाला है.