न्यूजीलैंड टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को 35 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की यह तीसरी जीत है, जिससे वह ग्रुप 1 में टेबल टॉपर बन गया है. दरअसल, न्यूजीलैंड का नेट रन रेट इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से बेहतर है. यानी ऐसे में ग्रुप 1 में न्यूजीलैंड का टॉप पर होना तय है. वहीं अगर भारतीय टीम जिम्बाब्वे को पिछले मैच में हरा देती है तो ग्रुप 2 में वह टेबल टॉपर होगी.
दरअसल, आईसीसी टूर्नामेंटों में खासकर नॉकआउट मैचों में टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. ऐसे में भारतीय टीम चाहेगी कि सेमीफाइनल से पहले कोई कीवी टीम न हो. इसके अलावा कुल मिलाकर टी20 इंटरनेशनल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच कुल 20 मैच खेले गए है. टीम इंडिया ने 11 मैच जीते हैं जबकि न्यूजीलैंड ने 9 मैच जीते है. वहीं टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया न्यूजीलैंड को मात नहीं दे पाई थी. वर्ल्ड कप में अब तक दोनों टीमें 3 बार आमने-सामने हो चुकी हैं, भारतीय टीम तीनों बार हार चुकी है.
टी20 वर्ल्ड कप
टी20 वर्ल्ड कप में भारत-न्यूजीलैंड मैच की बात करें तो 2007 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने थी. इस मैच में भारतीय टीम को 10 रन से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2016 में न्यूजीलैंड ने भारत को 47 रन से हराया था. वहीं, पिछले साल यूएई में न्यूजीलैंड ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी बार मात दी थी. इसके अलावा कीवी टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में भारत को मात दी, जबकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने मात दी थी.