T20 World Cup 2022: टीम इंडिया का हुआ चयन, 15 खिलाड़ियों की कमान है तैयार

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. भारतीय चयनकर्ताओं ने काफी विचार-विमर्श के बाद 15 खिलाड़ियों का चयन किया है.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. भारतीय चयनकर्ताओं ने काफी विचार-विमर्श के बाद 15 खिलाड़ियों का चयन किया है, जो अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेले जाने वाले आईसीसी टूर्नामेंट में अपना दमखम दिखाते नजर आएंगे. जिनके कंधों पर 140 करोड़ भारतीयों का भार होगा. पिछले 9 साल से बदस्तूर जारी उस इंतजार को खत्म करने की जिम्मेदारी होगी. उम्मीद के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम की बागडोर रोहित शर्मा के हाथों में है. जबकि उपकप्तान को केएल राहुल को सौंपा गया है.


ऋषभ पंत को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. उनकी हालिया फॉर्म को लेकर सवाल उठ रहे थे और कहा जा रहा था कि वह टीम से बाहर हो सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हालांकि चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा बनाए रखा. इसके साथ ही दिनेश कार्तिक को भी मौका दिया गया है. मोहम्मद शमी को लेकर खबरें थीं कि वह वापसी कर सकते हैं लेकिन उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की टीम में नहीं चुना गया है.

धोनी की कप्तानी

टीम इंडिया ने आखिरी बार आईसीसी का खिताब साल 2013 में ही जीता था, जब उसने धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. उसके बाद धोनी का युग समाप्त हो गया. विराट कोहली का कप्तानी का खेल भी खत्म हो गया. लेकिन, भारतीय टीम आईसीसी का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई. ऐसे में पूरे देश की निगाहें अब मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और उनकी चुनी हुई टीम पर इस उम्मीद से टिकी हैं कि वे उस लंबे इंतजार को खत्म कर देंगे. जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोट के कारण एशिया कप में नहीं खेले थे. लेकिन अब वह फिट हैं और टीम में वापस आ गए हैं.