भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली आगामी सीरीज पर अब पूर्ण विराम लग गया है. कोरोना वायरस के नए ओमिक्रोन वेरिएंट के खतरे को देखते हुए बीसीसीआई ने यह फैसला लिया है. बोर्ड के उपाध्यक्ष जय शाह ने कहा है कि "भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरा करेगी. यह टीम इंडिया तीन टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैच खेलेगी. लेकिन 4 मैचों के टी20 सीरीज को स्थगित करने का फैसला लिया गया है. इस सीरीज को बाद में खेला जाएगा.