टीम इंडिया के सामने अब टी20 चैलेंज है। वही इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा। भारतीय टीम की नजरें सीरीज जीतने के अलावा अपनी मेजबानी में इस साल होने वाली टी20 वर्ल्ड कप के लिए परफेक्ट संयोजन तलाशने पर टिकी होंगी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह मैच शाम 7.00 बजे शुरु होगा। कप्तान विराट कोहली का मुख्य लक्ष्य इस सीरीज के जरिए अक्टूबर में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए कोर खिलाड़ियों की पहचान करना होगा। भारतीय कप्तान इसके लिए इयोन मॅार्गन की अगुआई वाली दुनिया की नंबर एक टी20 टीम से बेहतर प्रतिद्वंद्वी की उम्मीद नहीं कर सकते हैं।
टीम इंडिया के पास हप स्थान के लिए हैं कई विकल्प
आपको बता दें कि भारत के पास हर जगह के लिए कई विकल्प हैं और ऐसे में कप्तान के लिए यह अच्छी खबर है। ऐसी स्थिति में कुछ कठिन परिस्थितियां भी पैदा होती हैं और भारतीय टीम इससे अच्छी तरह से वाकिफ है क्योंकि टीम को 2019 विश्व कप के दौरान ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा था। भारत के पास उस टूर्नामेंट में एक नियमित नंबर चार बल्लेबाज नहीं थे। यही नहीं पुराने अनुभव को देखते हुए विराट कोहली और मुख्य कोच रवि शास्त्री चाहेंगे कि वे फैसला कर लें कि टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज कौन करेगा। क्योंकि इनके पास केएल राहुल और शिखर धवन के रुप में दो विकल्प मौजूद हैं।
धवन को मौका देने पर राहुल उतरेंगे चौथे नंबर पर
कौशल को देते हुए सीमित ओवरों की अंतिम एकादश में राहुल का चयन लगभग तय है लेकिन वैश्विक प्रतियोगिता में हमेशा शिखर धवन ने शानदार प्रदर्शन किया है और वह टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं। इसके साथ ही अगर विराट कोहली शिखर धवन को मौका देने का फैसला करते हैं, तो राहुल को चौथे नंबर पर उतरना पड़ सकता हैं। बता दें यह मुश्किल फैसला है जो कोहली को लेना है क्योंकि अगर ये दोनों खेलते हैंतो श्रेयस अय्यर या वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद टीम में जगह बनाने वाले सूर्यकुमार यादव को बाहर बैठना होगा।श्रेयस और सूर्यकुमार चौथे या पांचवें नंबर पर आक्रामक बल्लेबाजी का विकल्प मुहैया कराते हैं और टीम प्रबंधन इसका पूरा फायदा उठाने का प्रयास करेगा।