गांव की गली में क्रिकेट खेलते थे सुरेश रैना, खिलाड़ी का वीडियो हुआ वायरल

हाल ही में अबू धाबी टी10 लीग का खिताब जीतने वाले भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना गली में क्रिकेट खेलते नजर आए हैं.

हाल ही में अबू धाबी टी10 लीग का खिताब जीतने वाले भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना गली में क्रिकेट खेलते नजर आए हैं. रैना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्हें गांव में क्रिकेट खेलते देखा जा सकता है. रैना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि इसकी शुरुआत यहीं से हुई और वह अपने बचपन को फिर से जीने की कोशिश कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके वीडियोज को काफी पसंद किया जा रहा है.

View this post on Instagram

A post shared by Suresh Raina (@sureshraina3)


टूर्नामेंट की चैंपियन

रैना द्वारा अपलोड किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि वह गांव के एक मैदान में रबर की गेंद से खेल रहे हैं. रैना ने दो शॉट खेले और इस दौरान वह वहां खड़े लोगों के साथ हंसी-मजाक करते भी दिखे. रैना ने हाल ही में ढाका ग्लैडिएटर्स के लिए अबू धाबी टी10 लीग खेली थी और उनकी टीम टूर्नामेंट की चैंपियन भी बनी थी.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज

रैना ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे थे. रैना 2022 आईपीएल में किसी टीम से नहीं जुड़े थे और इसके बाद उन्होंने भारत में आईपीएल और तमाम घरेलू क्रिकेट को अलविदा कह दिया. रिटायरमेंट के बाद रैना रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लेजेंड्स के लिए खेले. इसके बाद वह टी10 लीग में खेले और अब कुछ और लीग में खेलते नजर आ सकते हैं.